Darbhanga News: जाले. राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला निवासी त्रिवेणी दास के घर 65 वर्षिया पत्नी सोहगिया देवी का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. लोग जमा हो गए. घर में केवल छोटा पुत्र व पत्नी मौजूद थी. जेष्ठ पुत्र पत्नी के साथ किसी शहर में मजदूरी करता है. ग्रामीणों के अनुसार वह आम के बागीचा खरीदने का काम करती थी. वह बागीचा की रखवाली करती रहती थी. वह प्रतिदिन देर शाम खाना खाकर आम के बगीचा चली जाती थी. पांच जुलाई की रात बागीचा की रखवाली के लिए अतरवेल-जाले मुख्य मार्ग से जाने क्रम में एक अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दी. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. मौके पर चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति देख डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां उसकी मौत हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें