Darbhanga News: बेलही गांव में डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने एक घर में की जमकर लूटपाट

Darbhanga News:बेलही गांव में शनिवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने एक घर में धावा बोला और जमकर लूटपाट की.

By PRABHAT KUMAR | June 22, 2025 10:16 PM
an image

Darbhanga News: सदर. बेलही गांव में शनिवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने एक घर में धावा बोला और जमकर लूटपाट की. डकैतों ने तुफैल अहमद के घर के सदस्यों को हथियार की नोक पर बंधक बना लिया. घर में रखे नकद रुपये व महिलाओं से लाखों रुपये मूल्य के गहने लूट लिये. इस दौरान घर के लोगों के साथ मारपीट भी की. करीब एक घंटा तक डकैतों ने उत्पात मचाया. चार कमरों के ताले तोड़कर सारे सामान को बिखेर दिये. आलमीरा, ट्रंक व बक्सा को तोड़ डाले. घर में जो कुछ भी कीमती सामान मिला, उठा ले गये. रविवार की सुबह एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सिटी एसपी अशोक कुमार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम का गठन किया गया है. टेक्निकल सेल को कुछ अहम सुराग मिले हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

रात करीब डेढ़ बजे घटना को दिया अंजाम

समय पर पहुंच जाती पुलिस तो पकड़ में आ सकते थे अपराधी

मुखिया प्रतिनिधि पप्पू ने बताया कि घटना की जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस को सूचना दी. सूचना के बावजूद पुलिस समय रहते सक्रिय नहीं हो सकी. कहा कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती, तो अपराधी पकड़ में आ सकते थे. कहा कि घटना के बाद से गांव के लोग भयभीत हैं. रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं.

छह माह पूर्व एक घर में इसी तरीके से हुई थी डकैती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version