Darbhanga News: बहेड़ी. अंचल क्षेत्र के पघारी गांव में बिजली की केबुल तार से उठी चिंगारी से दो दुकानदारों की दुकान जलकर राख हो गयी. बता दें कि पघारी महादेव मंदिर के समीप संतोष पोद्दार की चाय-नाश्ता एवं मिठाई की दुकान तथा अमरजी चौधरी की लस्सी व अन्य खाद्य पदार्थ की दुकान में शनिवार की मध्य रात्रि में अचानक आग लग गयी. आग की लपट को देखकर अगल-बगल के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक दोनों दुकान जलकर राख हो चुकी थी. साथ ही बिजली तार भी पूरा जलकर नष्ट हो गया. घटना की सूचना पर दिन में बिजली विभाग के कर्मी बिजली लाइन चालू करने के लिए स्थल पर पहुंचे, जिसे संतोष पोद्दार के कुछ सहयोगियों ने बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने की बात कहकर बिजली जोड़ने से मना कर दिया. साथ ही स्थानीय विधायक रामचन्द्र प्रसाद से भी कनीय अभियंता की बात होने की जानकारी दी. इस पर कर्मी दूसरी जगह काम करने चला गया. इधर, इस बात की जानकारी बिजली से प्रभावित स्थानीय अन्य ग्रामीणों को मिली. आक्रोशित हो कर बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क को मंदिर गेट के समीप जाम कर विधायक के खिलाफ जमकर नारेवाजी शुरू कर दी. इस भीषण गर्मी में करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम कर प्रदर्शन करते रहे. स्थानीय पुलिस व कुछ गणमान्य लोगों की पहल पर कनीय अभियंता से बात कर बिजली विभाग के कर्मियों को बुलाकर बिजली चालू कराया गया. फिर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया जा सका. इसको लेकर स्थानीय विधायक से दूरभाष पर बार-बार बात करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी दूसरे कार्य में व्यस्त बताये गये.
संबंधित खबर
और खबरें