Darbhnaga : जाले में पेयजल के लिए हाहाकार, वार्डो में प्रतिदिन पहुंचाया जा रहा 20 अैंकर पानी

बारिश होने के बावजूद नगर परिषद क्षेत्र के सूखे पड़े चापाकलों से पानी नहीं आया है.

By DIGVIJAY SINGH | July 18, 2025 7:19 PM
an image

बारिश के बाद भी पानी नहीं दे रहे चापाकल जाले. बारिश होने के बावजूद नगर परिषद क्षेत्र के सूखे पड़े चापाकलों से पानी नहीं आया है. नगर परिषद मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि सभी वार्डों में प्रतिदिन 20 से 22 टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है. लोगों को पानी लेने में दिक्कत नहीं हो इसलिए टैकरों में छह-सात टोटी लगाया गया है. इससे लोगों को जल्दी-जल्दी पानी मिल जाता है. बता दें कि पीएचइडी का दो पानी टंकी रहने के बावजूद लोगों को टैकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. सिटी मैनेजर ने बताया कि अभी तक नल-जल का चार्ज नगर परिषद के पास नहीं आया है. बताया कि अधिकांश जगहों पर आठ से 10 हजार रुपया खर्च होने पर नल-जल शुरु हो जाएगा. विभाग चार्ज देने में देरी क्यों कर रहा है, यह समझ से बाहर है. इधर विभिन्न वार्ड के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भू-गर्भीय जल की कमी को देखते हुए पंचायती राज विभाग द्वारा सात निश्चय योजना के तहत हरेक वार्ड में नल का जल के लिए एक समरसेबल पम्प व टंकी लगाने के लिए पैसे दिये, परंतु कर्मियों व अधिकारियों की मिलीभगत से उन पैसों का बंदरबांट कर घटिया सामग्री का उपयोग कर नल-जल लगा दिया गया. फलत: पानी में दुर्गंध आने के कारण लोग उस पानी का उपयोग खाना बनाने व पीने के लिए नहीं कर उसे गार्डेन का पटवन, मवेशियों को धोने सहित अन्य कार्य में कर रहे हैं. वहीं सड़क किनारे नाला निर्माण के क्रम में उपर में ही रखे नल-जल का पाइप कई टूकड़ों में विभाजित होने से सड़कों पर जल जमाव होने लगा है. बाद में नल-जल को पीएचइडी के हवाले करने पर अकर्मण्यता के नाम से प्रसिद्ध पीएचइडी विभाग इसे ठीक करना तो दूर, इधर झांकने की भी जुर्रत नहीं किया. इधर इलाके का चापाकल सूख जाने के कारण पानी के लिए चारों तरफ त्राहिमाम मच गया. युवक को गोली मारने वाले में जख्मी के बयान पर मामला दर्ज, चार नामजद एक दिन पूर्व ओझौल में युवक को गोली मारकर कर दिया गया था जख्मी बहादुरपुर. ओझौल गांव में आपसी विवाद में गोली मारकर जख्मी करने वाले मामले में पुलिस ने घायल सूरज कुमार पासवान के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें तारालाही पंचायत के चांडी निवासी रामवृक्ष यादव के पुत्र ललन यादव, मोनू सहनी, कृष्णा बाबा व ओझौल पंचायत के शाहपुर निवासी सुरेश पासवान उर्फ राजकरण पासवान को नामजद किया गया है. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बता दे कि गुरुवार की दोपहर ओक्षौल गांव स्थित मुरदहिया गाछी में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के ललन यादव एवं मोनू सहनी ने दुसरे पक्ष के सुरज कुमार पासवान पर गोली चला दी. गोली सुरज पासवान के पेट के बगल में लग कर निकल गया. वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने सैदनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी. हायाघाट-थलवारा रेलखंड पर युवक का शव बरामद हायाघाट. हायाघाट-थलवारा रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह बलहा गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर फैलते ही शव को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एपीएम पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एपीएम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से गिरने से प्रतीत हो रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शिनाख्त के लिए डीएमसीएच के शव गृह में 72 घंटे तक रखा जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version