Darbhanga:अनाज गबन मामले में पैक्स डीलर का लाइसेंस रद्द

अनाज की कलाबजारी मामले में सदर एसडीओ विकास कुमार ने अरई-बिरदीपुर पैक्स डीलर अब्दुल कलाम का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 9:35 PM
an image

सिंहवाड़ा. अनाज की कलाबजारी मामले में सदर एसडीओ विकास कुमार ने अरई-बिरदीपुर पैक्स डीलर अब्दुल कलाम का लाइसेंस रद्द कर दिया है. एमओ आकांक्षा कुमारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष कलाम की दुकान की जांच एमओ ने गत 30 मई को की थी. इस दौरान कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी. साथ ही सरकारी अनाज गबन का मामला उजागर हुआ था. दुकान के बाहर सूचनापट्ट तथा मूल्य भंडार पट्ट पर संधारित नहीं था. केवाइसी से संबंधित कोई रजिस्टर नहीं पाया गया. भंडार एवं वितरण पंजी भी नहीं मिली. पॉस मशीन पर गेहूं 2195 तथा चावल 2048 किलो प्रदर्शित हो रहा था, लेकिन भौतिक सत्यापन में गेहूं शून्य तथा चावल पांच किलो पाया गया था. इस तरह 2195 किलो गेंहू व 1548 किलो चावल गबन का मामला सामने आया था. यह जांच पीडीएस परख ऐप के माध्यम से की गयी थी. एमओ के जांच प्रतिवेदन के आलोक में एसडीओ ने डीलर अब्दुल कलाम का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version