Darbhanga News: जून व जुलाई में 106.61 एमएम कम बारिश, लक्ष्य की 61 फीसदी हो सकी धान की रोपनी
Darbhanga News:कम बारिश होने की वजह से खरीफ फसलों की रोपनी में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा
By PRABHAT KUMAR | July 31, 2025 6:13 PM
Darbhanga News: बहादुरपुर. जून व जुलाई माह में रुक-रुककर हो रही बारिश से आमलोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कम बारिश होने की वजह से खरीफ फसलों की रोपनी में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में पानी जमा नहीं होने के कारण धान की रोपनी में किसानों को अतिरिक्त श्रम के साथ लागत लगानी पड़ रही है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में छिटपुट किसानों ने पंप सेट व इलेक्ट्रिक पंप के सहारे धान की रोपनी की है. इसमें किसानों का अधिक खर्च हो रहा है. किसानों की मानें तो जिनको अपना पंप सेट है, उन्हें केवल डीजल व बिजली बिल का खर्च उठाना पडता है, वहीं जिन किसानों को अपना संसाधन नहीं है, उन्हें किराये के संसाधन पर निर्भर रहना पड़ रहा है. एक बीघा की धान की रोपनी में सात से आठ हजार रुपए खर्च आ रहे हैं. इसमें खेत की जुताई, पटवन, कदवा व रोपनी में मजदूर का खर्च शामिल है.
15 जून से 25 जुलाई तक रोपनी उत्तम
जून और जुलाई माह में वर्षापात
विभिन्न फसलों के लक्ष्य व आच्छादन
कृषि विभाग ने खरीफ के तहत जिले के विभिन्न फसलों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत जिले में अभी तक 61 प्रतिशत ही विभिन्न फसलों का आच्छादन हो सका है. धान की रोपनी 61 प्रतिशत ही सकी है. विभिन्न फसलों के लिए एक लाख 10 हजार 407 हेक्टेयर में आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित है. धान की एक लाख दो हजार 343 हेक्टेयर के विरुद्ध 61 हजार 881.40 हेक्टेयर में ही रोपनी हो सकी है. इसी प्रकार मक्का 1327 हेक्टेयर के विरुद्ध 589.62 हेक्टेयर, मरुआ 1930 हेक्टेयर के विरुद्ध 1610 हेक्टेयर, तेलहन 1390 हेक्टेयर के विरुद्ध 958 हेक्टेयर व दलहन 274 हेक्टेयर के विरुद्ध 113 हेक्टेयर में आच्छादन किया जा सका है.
कहते हैं अधिकारी
जिले में छिटपुट बारिश होने से किसानों की समस्या बढ़ गयी है. इस कारण खरीफ के तहत विभिन्न फसलों का अभी तक 61 प्रतिशत ही आच्छादन हो सका है. राज्य सरकार व विभाग को आच्छादन की स्थिति पर रिपोर्ट भेजी जा रही है. बारिश हो जाये तो फसलों के आच्छादन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.