Darbhanga News: कमतौल. ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के सोतिया निवासी 58 वर्षीय अजय कुमार ठाकुर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वह बेनीपुर प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था. मंगलवार को घर के बरामदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार दिया था. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी के मौत के बाद दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से दो पुत्र एवं दो पुत्री है. सभी की शादी हो चुकी है. वहीं दूसरी पत्नी से एक बेटा व दो बेटी है, जो अविवाहित है.
संबंधित खबर
और खबरें