Darbhanga News: पंकज बारी को बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख का दायित्व

Darbhanga News:विश्व हिंदू परिषद की दरभंगा विभाग की बैठक रविवार को मधुबनी के महराजगंज में हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 29, 2025 4:53 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. विश्व हिंदू परिषद की दरभंगा विभाग की बैठक रविवार को मधुबनी के महराजगंज में हुई. इसमें आगामी कार्यक्रम के साथ ही संगठन विस्तार पर गहन विचार-मंथन हुआ. कई नये दायित्व की घोषणा की गयी. इसके तहत दरभंगा जिला बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख पंकज वाड़ी बनाये गये. दरभंगा नगर सह संयोजक का दायित्व दीपक यादव व शेखर सहनी, दरभंगा नगर गौ रक्षा प्रमुख गौतम सिंह व मिलन केंद्र प्रमुख विशाल कुमार को सौंपा गया. वहीं मौके पर आगामी स्थापना दिवस जिला के प्रखंड से लेकर खंड स्तर पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ, प्रांत मठ-मंदिर प्रमुख गोपाल सिंह, प्रांत सेवा प्रमुख अभय मिश्र के साथ ही दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ जीएन लाल, जिला मंत्री रिंकू झा, जिला सह मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर, जिला सह संयोजक सुमित कुमार राय, विभाग संयोजक अविनाश राष्ट्रवादी, श्वेता मिश्र, जिला मातृ शक्ति प्रमुख वीणा झा सहित विभाग के अन्य जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version