Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पैट 2023 के साक्षात्कार का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया है. परिणाम के साथ ही उत्तीर्ण अभ्यर्थी पीएच-डी कोर्स वर्क में नामांकन ले सकेंगे. बता दें कि साक्षात्कार परीक्षा 23 जून से दो जुलाई तक विभिन्न विभागों में आयोजित की गयी थी. विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों की अनुशंसा एवं कोर कमेटी द्वारा पारित संकल्प के पश्चात विषयवार व कोटिवार परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. ध्यातव्य हो कि राजभवन द्वारा निर्देशित नियम-परिनियम के आधार पर ही रिज़ल्ट घोषित किया गया है. परिणाम में नेट-जेआरएफ के सफल अभ्यर्थियों के लिए उक्त कोटि की 50 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित की गयी है. तकनीकी समस्या के कारण इतिहास व शिक्षाशास्त्र (एजुकेशन) विषय के परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं. जल्द ही विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग इन दोनों विषयों का परिणाम घोषित करेगा. अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम विश्वविकद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एलएनएमयूपीएटी डॉट इन पर देख सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें