Darbhanga News: मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर जाले थाना पर हुई शांति समिति की बैठक

Darbhanga News:मंगलवार को थाना परिसर में प्रभारी सीओ वत्सांक की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के संचालन में शांति समिति की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | July 1, 2025 9:56 PM
feature

Darbhanga News: जाले. मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में प्रभारी सीओ वत्सांक की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के संचालन में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें एसडीपीओ सदर-टू शुभेंद्र कुमार सुमन, प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार, आरओ प्रवीण कुमार कर्ण, कमतौल पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार राम सहित थाना के कई पुलिस अधिकारियों व मुहर्रम कमेटी के कई सदस्य समेत दोनों समुदाय के गणमान्य उपस्थित थे. मौके पर एसडीपीओ सदर-टू ने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी. बैनर-पोस्टर के साथ दूसरे देशों का झंडा लगाना भी गैरकानूनी है. एसडीपीओ ने कमेटी के लोगों से जुलूस के साथ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का आग्रह किया. वहीं प्रभारी बीडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की. कमतौल पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार राम ने असमाजिक तत्वों, हुड़दंग मचाने वालों एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचने एवं इसकी सूचना अधिकारियों को देने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष ने मुहर्रम के दौरान प्रशासनिक गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह कमेटी सदस्यों से किया. नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंटू कुमार मेहता ने मुहर्रम के दौरान राजनीति का शिकार होने से परहेज करने का सुझाव दिया. वहीं लोगों ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मुहर्रम पर्व मनाने का संकल्प लिया. मौके पर जदयू के वली इमाम बेग चमचम, अतहर इमाम बेग, संजीव सिंह, रतन मेहता, राजा राम पटेल, उप मुख्य पार्षद शमशाद खान, दिग्विजय नारायण सिंह, मो. ताज आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version