Darbhanga : लनामिवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज से

लनामिवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) की परीक्षा 21 मई से शुरू होगी. परीक्षा 26 मई तक दो पाली में होगी.

By DIGVIJAY SINGH | May 20, 2025 9:16 PM
feature

Darbhanga : दरभंगा. लनामिवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) की परीक्षा 21 मई से शुरू होगी. परीक्षा 26 मई तक दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा ली जाएगी. विवि के पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के पीजी अध्ययन वाले कालेजों के छात्रों के लिये जिलावार एक- एक केंद्र बनाया गया है. संबंधित जिले के छात्रों की परीक्षा उसी जिले के केंद्र पर होगी. परीक्षा में लगभग 14 हजार छात्र- छात्रा शामिल होंगे. दरभंगा में कुंवर सिंह कालेज, मधुबनी में बीएम कालेज रहिका, समस्तीपुर में एमएनडी कालेज चंदौली, उजियारपुर एवं बेगूसराय में जीएम कालेज ऑफ फार्मेसी को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा कार्यक्रम चार ग्रुप में बांटकर तैयार किया गया है. ग्रुप ए में रसायन, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, ग्रुप बी में वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, एआइएच, संस्कृत, संगीत, नाट्यशास्त्र विषय को शामिल किया गया है. ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, भूगोल एवं ग्रुप डी में जंतुविज्ञान, भौतिकी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, उर्दू, पर्शियन, मैथिली विषय शामिल है. परीक्षा क्रमशः ग्रुप एवं पालीवार 21, 22, 23, 24 एवं 26 मई को होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version