Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. पांच मिनट बाद सुबह करीब 10.35 बजे एयरफोर्स के एमआई- 17 हेलीकाप्टर से प्रधानमंत्री मोतिहारी के लिए रवाना हो जायेंगे. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. वायुसेना केंद्र के मुख्य द्वार पर सुबह छह बजे से ही दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. केंद्र में प्रवेश करने वाले अधिकृत लोगों समेत उनके वाहनों की सघन जांच की जायेगी. पीएमओ की ओर से जारी सूची में शामिल व्यक्तियों को ही आधार कार्ड से पहचान के बाद एंट्री दी जायेगी. यह व्यवस्था प्रधानमंत्री के आगमन के बाद एक घंटे तक रहेगी. मौके पर एक दंडाधिकारी, तीन पुलिस अधिकारी सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 08.50 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें