
Darbhanga News: कमतौल. थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला के साथ गत पांच जून को हुए गैंगरेप मामले में गिरफ्तार नाबालिग सहित चार आरोपितों को कांड की अनुसंधानक अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहां से सभीको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ज्ञात हो कि पांच जून की देर रात करीब सवा आठ बजे महिला शौच के लिए बगीचा की ओर गयी थी. इसी दौरान छह युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. डीएमसीएच में इलाज के बाद पीड़िता ने नौ जून की शाम छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा गठित एसआइटी टीम ने देर रात छापेमारी कर छह में से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी अशोक चौधरी के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम में सदर-टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम, थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी व कांड की अनुसंधानक अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी सहित पुलिस बल शामिल हैं. बताया जाता है कि पूछताछ में सभी ने गुनाह कबूल कर लिया है. बताया तो यह भी जाता है कि पीड़िता के साथ घटित इस घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सहानुभूति की जगह प्रताड़ित करने की बात भी पुलिस के संज्ञान में है. इस मामले में शामिल असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित किया जा रहा है. सदर-टू एसडीपीओ ने बताया कि शेष अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है