Darbhanga News: आज टहनियाें की छंटनी व पोल लगाने के लिए बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

Darbhanga News:बेला उपकेंद्र का कटहलबाड़ी फीडर बुधवार को तीन घंटे शटडाउन पर रहेगा. लाइन के संपर्क में आने वाली टहनियों की छंटनी की जाएगी.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 7:16 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. बेला उपकेंद्र का कटहलबाड़ी फीडर बुधवार को तीन घंटे शटडाउन पर रहेगा. लाइन के संपर्क में आने वाली टहनियों की छंटनी की जाएगी. साथ ही पुल निर्माण विभाग पोल लगाने के साथ तार शिफ्ट करने का काम करेगा. इस दौरान परमेश्वर चौक, बेला, सुंदरपुर, बीरा, छठ्ठी पोखर, कटहलवाड़ी, भंडार चौक, विद्यापति चौक, एमएलएसएम कॉलेज, दिवानी तकिया, बरही टोला आदि क्षेत्रों की बिजली दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी. पंडासराय उपकेंद्र के इमरजेंसी फीडर में टहनियां छांटी जायेगी. इसे लेकर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक फीडर शटडाउन पर रहेगा. तय समय में ऑफिसर कॉलोनी, समाहरणालय रुट, सिविल कोर्ट, आयुक्त बिल्डिंग, एसएसपी ऑफिस, सेल टैक्स ऑफिस, पुलिस लाइन, लहेरियासराय थाना, मंडल कारा, जुवेनाइल जेल, बापू नगर कॉलोनी, सर्किट हाउस आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version