Darbhanga News: दरभंगा. पोल लगाने, ट्रांसफार्मर से संबंधित कार्यों के लिए शुक्रवार को बिजली आपूर्ति ठप रखी जायेगी. मिर्जापुर चौक पर पोल लगाने के लिए सुबह सात बजे नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान पशुपालन, इंदिरा गांधी चौक, पूअर होम चौक, लॉ कॉलेज, राजकुमारगंज, जीएम रोड, रेडियो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, पेपर गली आदि इलाके इस वजह से प्रभावित रहेंगे. वहीं बलभद्रपुर में पशुपालन कार्यालय के समीप नये ट्रांसफार्मर पर लोड दिया जायेगा. इस कारण बलभद्रपुर फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक शटडाउन पर रहेगा. इस अवधि में बलभद्रपुर पशुपालन ऑफिस एवं लहेरियासराय टावर क्षेत्र, कांग्रेस ऑफिस आदि क्षेत्र की आपूर्त्ति ठप रहेगी. दूसरी ओर दोनार फीडर में टहनियों की छंटाई सहित मेंटेनेंस कार्य के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोतवाली थाना, भटियारीसराय, दोनार चौक, अल्लपट्टी, गंगासागर, दिग्घी वेस्ट, मिश्राटोला आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें