Darbhanga: जिला परिषद के एक व मुखिया के तीन पदाें पर उपचुनाव की तैयारी शुरू

प्रखंड क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के मृत्यु होने व त्याग पत्र देने से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 10:51 PM
an image

केवटी. प्रखंड क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के मृत्यु होने व त्याग पत्र देने से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बीपीआरओ जय प्रकाश मंडल ने बताया कि जिन जगहों पर उपचुनाव होंगे, उन क्षेत्रों के मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है. बताया कि जिला परिषद के एक, मुखिया के तीन, वार्ड सदस्य के सात व पंच के नौ पदों पर उपचुनाव होना है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के 3/2 के जिप सदस्या शशि रानी के शिक्षक पद पर नियुक्त हो जाने से यह पद रिक्त हो गया है. वहीं कोठिया की मुखिया सबा परवीन को राज्य चुनाव आयोग ने दोहरी नागरिकता के कारण पदमुक्त कर दिया. लदारी की मुखिया फूलो देवी, माधोपट्टी के मुखिया रवीन्द्र पासवान की मौत होने से पद रिक्त हैं. इसके अलावा मौत होने या त्यागपत्र देने को लेकर असराहा पंचायत के वार्ड सात, जलवारा के वार्ड एक, रजौड़ा के वार्ड 10, पिंडारूच के वार्ड चार, छाछा-पचाढ़ी के वार्ड 13 व नौ तथा सरजापुर के वार्ड 4 व 10 में सदस्य पदों पर उपचुनाव होंगे. इधर ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद पर कर्जापट्टी वार्ड पांच, पिंडारूच वार्ड पांच व 15, जलवारा में वार्ड सात, दिघियार में वार्ड एक, बरही में वार्ड 16, कोठिया में वार्ड 13, वंशारा में वार्ड दो तथा शेखपुर दानी पंचायत के वार्ड नौ में उपचुनाव होंगे. इधर उपचुनाव के प्रशासनिक तैयारी शुरू होते ही संबंधित क्षेत्र में राजनीति चहल-पहल तेज हो गयी है. भावी उम्मीदवार क्षेत्र में तैयारी शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version