
Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान की अध्यक्षता में पंडासराय स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत कुशवाहा एवं जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव प्रमोद आनंद ने 08 जून को मुजफ्फरपुर में पार्टी की ओर से होने वाली रैली की तैयारी की समीक्षा की. लक्ष्मी पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रैली की तैयारी तेज कर दी गयी है. कोर्डिनेशन टीम बनाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मुजफ्फरपुर पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के भाषण को सुन सकें. मौके पर अनंत कुशवाहा, प्रमोद आनंद, आदित्य ठाकुर, मो. सफदर इमाम, राम शंकर, मो. परवेज, दीपक कुमार पोद्दार, परवेज फारुकी, राहुल कुमार, महेंद्र पोद्दार, चितरंजन कुमार पासवान, मनोज कुमार देव, प्रभात कुमार कुशवाहा, गंगाराम यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है