गुमला. नगर परिषद गुमला अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविकाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के सत्यापन के संबंध में मिशन बदलाव द्वारा झूठा आरोप लगाने, सत्यापन कार्य में हस्तक्षेप करने व धमकी देने के संबंध में उपायुक्त गुमला को आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि सभी सेविकाएं मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन कार्य को ईमानदारी पूर्वक कर रही हैं. लेकिन वार्ड नंबर चार की मिशन बदलाव संस्था की जिला सचिव द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सत्यापन के कार्य में सेविकाओं द्वारा पैसा लिया जा रहा है, जो असत्य और निराधार है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि मिशन बदलाव संस्था की जिला सचिव ने सेविकाओं को बोला जा रहा है कि वे सत्यापन के कार्य में लाभार्थियों से पैसा ले और उसे भी हिस्सा दें. सेविकाओं ने उपायुक्त से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच हो और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. आवेदन देने वालों में नगमा अक्स, रंजीता नाग, हीना फिरदोस, तेरेसा कुजूर, सबीहा खातून, शशि देवी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें