Darbhanga News: दरभंगा. जिले में संचालित निजी विद्यालयों का शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृति लेना अनिवार्य है. वर्तमान में दर्जनों स्कूल बिना प्रस्वीकृति के संचालित हैं. वहीं कई निजी विद्यालयों ने यू-डायस तो लिया, पर उसका नवीकरण नहीं कराया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जतायी है. जारी पत्र में कहा है कि विभाग को जानकारी मिली है कि कई प्रस्वीकृति प्राप्त स्कूल एवं कई यू-डायस प्राप्त निजी विद्यालय बंद हो चुके हैं. ऐसे सभी निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द करना सुनिश्चित करें. साथ ही जिन निजी विद्यालयों ने यू-डायस का नवीकरण नहीं कराया है, उनका नवीकरण कराना सुनिश्चित करें. इसे लेकर डीइओ केएन सदा ने बीइओ को स्थलीय जांच का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार जिले में 412 निजी विद्यालय प्रस्वीकृत हैं. वहीं प्रस्वीकृति प्राप्त 283 निजी विद्यालयों के पास यू-डायस है.
संबंधित खबर
और खबरें