Darbhanga : दौड़ में प्रिया ने हासिल किया प्रथम स्थान

मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता प्लस टू लमउवि आनंदपुर के खेल मैदान में गुरुवार को शुरू हुआ.

By DIGVIJAY SINGH | May 22, 2025 9:48 PM
feature

Darbhanga : हायाघाट. मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता प्लस टू लमउवि आनंदपुर के खेल मैदान में गुरुवार को शुरू हुआ. उद्घाटन सहोरा के उपमुखिया रंजीत कुमार, प्रभारी एचएम सह खेल समन्वयक एचएम प्रगति चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर अपने-अपने विद्यालय का परिचय दिया गया. संकुल अधीन मध्य विद्यालय सहोड़ा, मवि आनंदपुर, प्लस टू लमउवि आनंदपुर, प्लस टू परियोजना बालिका उवि आनंदपुर के बच्चों के बीच एथलेटिक्स व साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बालिका वर्ग में अंडर-14 में 60 मीटर दौड़ में छात्रा प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं हर्षवर्धन कुमार ने 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया. इस दौरान आशीष कुमार, रश्मि प्रकाश, श्यामा चरण गुप्ता, संजीव कुमार, दीपक कुमार, शैलेंद्र मिश्र, गीता कुमारी, कल्याणी कुमारी, चंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version