Darbhanga News: बीएमए काॅलेज बहेड़ी के प्रोफेसर इंचार्ज बनें प्रो. कुशेश्वर यादव

Darbhanga News:लनामिवि क्षेत्रांतर्गत चारों जिले के कई अंगीभूत काॅलेजों के प्रधानाचार्य को इधर से उधर कर दिया गया है.

By PRABHAT KUMAR | July 24, 2025 10:19 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि क्षेत्रांतर्गत चारों जिले के कई अंगीभूत काॅलेजों के प्रधानाचार्य को इधर से उधर कर दिया गया है. इसमें कमीशंड के साथ- साथ प्रोफेसर इंचार्ज भी शामिल हैं. इससे संबंधित अधिसूचना कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के आदेश पर कुलसचिव ने जारी किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज के प्रो. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल को बीएमए कॉलेज, बहेड़ी के प्रधानाचार्य पद के अतिरिक्त दायित्व से मुक्त कर दिया है. जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. कुशेश्वर यादव को बीएमए कॉलेज बहेड़ी का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया गया है. आरएन काॅलेज पंडौल की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरती प्रसाद को बीएम कॉलेज रहिका मधुबनी तथा जेएमडीपीएल कॉलेज, मधुबनी के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अनिल कुमार चौधरी को आरएन कॉलेज पंडौल का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया गया है. वीएसजे काॅलेज राजनगर मधुबनी के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ जीवानंद झा को सीएमबी कॉलेज, घोघरडीहा, मधुबनी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है. वीएसजे काॅलेज राजनगर में एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान चंदौना के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार तिवारी को प्रोफेसर इंचार्ज पद का दायित्व मिला है. आरबी काॅलेज दलसिंहसराय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा को एचपीएस कॉलेज, मधेपुर मधुबनी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है. एपीएसएम काॅलेज बरौनी के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के प्रोफेसर इंचार्ज पद का दायित्व सौंपा गया है. बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी को यूपी काॅलेज पूसा के अतिरिक्त प्रधानाचार्य पद के दायित्व से मुक्त कर दिया है. एएनडी काॅलेज शाहपुर पटोरी के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ शशि भूषण कुमार को यूपी कॉलेज, पूसा समस्तीपुर का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version