Darbhanga News: जल्द ही धरातल पर दिखेगी दोनार आरओबी निर्माण की प्रगति : सरावगी

Darbhanga News:शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम को दूर करने के लिए निर्माणाधीन एलीवेटेड कोरीडोर के साथ ही रोड ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही धरातल पर शुरू हो जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 9:49 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम को दूर करने के लिए निर्माणाधीन एलीवेटेड कोरीडोर के साथ ही रोड ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही धरातल पर शुरू हो जायेगा. यह जानकारी नगर विधायक सह प्रदेश सरकार के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने दी. बुधवार को इस मुद्दे पर पटना में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें इसकी समीक्षा की गयी. बैठक में मंत्री सरावगी के अलावा समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, राज्य पथ निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. मंत्री सरावगी ने बताया कि बैठक में दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे तथा कर्पूरी चौक से एकमी तक मार्ग के अपग्रेडेशन एवं एलीवेटेड कोरीडोर के लिए जल्द ही निविदा की प्रक्रिया को निष्पादित करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर सहमति बनी. मंत्री सरावगी ने बताया कि इस कार्य के लिए बिहार कैबिनेट से 1868.87 करोड़ की राशि स्वीकृति है. बैठक के दौरान दोनार आरओबी निर्माण पर विशेष चर्चा हुई. सरावगी ने जानकारी दी कि इस आरओबी के निर्माण की सभी बाधाएं खत्म हो चुकी हैं. जल्द ही जमीन पर प्रगति नजर आयेगी. यह आरओबी व्यस्ततम क्षेत्रों में शामिल है. बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र के अन्य आरओबी के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version