Darbhanga News: केवटी. ननौरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने की. कार्यशाला की शुरुआत पं. दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. पार्टी पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने की अपील की गयी. मौके पर विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है. केवटी विस क्षेत्र में शिक्षा, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है. इसके बारे में लोगों को विस्तार से बताने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथों पर बीएलओ से बात कर मतदाता सूची में नए वोटरों को जोड़वाने की बात कही. साथ ही पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारीयों से नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने की बात कही. मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, विनोद सिंह यादव, विधानसभा संयोजक राजेन्द्र चौपाल, श्रवण कुमार मिश्र, करुणानंद मिश्र, निर्भय कुमार, सतीश यादव, स्वप्न कुमार मिश्र, पवन कुमार निराला, नवीन राउत, उमेश पासवान, विनोद गामी, विकास कुमार, गोपाल गड़ेरी, भैरव झा, ज्ञानरंजन चौधरी, पप्पू पासवान आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें