Darbhanga News: रेल यात्रियों को भी भुगतना पड़ता आरओबी विहीन रेल फाटक का खामियाजा

Darbhanga News:वाहनों के कारण रेल फाटक समय से बंद नहीं हो पाने से आए दिन ट्रेनों को गेट बंद होने का इंतजार करना पड़ता है.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 10:57 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. शहर को दो भागों में बांटने वाली रेल लाइन पर बने फटकों पर पुल नहीं होने का खामियाजा केवल सड़क के यात्रियों को ही नहीं भुगतना पड़ता है, वरन कभी-कभी रेल यात्रियों को भी इस वजह से समस्या झेलनी पड़ती है. वाहनों के कारण रेल फाटक समय से बंद नहीं हो पाने से आए दिन ट्रेनों को गेट बंद होने का इंतजार करना पड़ता है. स्वाभाविक रूप से इससे गाड़ियां विलंब हो जाती हैं, रेल लाइन पर परिचालन भी प्रभावित होता है. मंगलवार की सुबह ट्रेनों की आवागमन के कारण दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशनों के बीच रेल गुमटियां बंद थी. वाहनों का दवाब इतना था कि बार-बार हुटर बजाने बावजूद अललपट्टी गुमटी पर तैनात गेट मैन उसे बंद नहीं कर पा रहा था. इस बीच अमृतसर से दरभंगा आ रही जननायक एक्सप्रेस गुमटी के समीप तक पहुंच गई. फाटक खुला होने की वजह से सिग्नल पर आकर ट्रेन को रोक देना पड़ा. यहां पुलिस की भी तैनाती नहीं रहती है, इस कारण वक्त ज्यादा लगा. किसी तरह वाहन चालकों को समझा-बुझाकर फाटक बंद किया गया. तब जाकर गाड़ी आगे बढी. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और न ही इसी गुमटी पर इस तरह की समस्या होती है. आए दिन जगह-जगह यह परेशानी सामने आती रहती है. कुछ दिन पहले ही नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रोक देना पड़ा था.

शहर में पांच गुमटी पर बनना है आरओबी

शहर में सड़क जाम की समस्या विकराल स्थिति में पहुंच चुकी है. इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने शहरी क्षेत्र में पांच स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण स्वीकृत कर रखा है. इसमें पंडासराय, चट्टी गुमटी, बेला रेल फाटक पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है. दोनार में भी भूमि पूजन कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है, लेकिन अभी तक एक भी पुल तैयार नहीं हो पाया है, लिहाजा परेशानी से छुटकारा नहीं मिल सका है.

आसपास के वासिंदों को सर्वाधिक परेशानी

यूं तो रेल फाटक बंद रहने के कारण लगने वाले जाम से कमोबेश सभी परेशानी में रहते हैं, लेकिन सर्वाधिक परेशानी रेलवे लाइन के पूरब के वासिंदों को नित्य झेलनी पड़ती है. कारण दर्जनों बार फाटक बंद होता है और प्रायः प्रत्येक बार भीषण जाम लग जाता है. खासकर स्कूली बच्चे, रोगी व कामकाजियों को इस समस्या से जूझना पड़ता है, लिहाजा लोग शिद्दत से आरओबी निर्माण की राह देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version