Darbhanga News: दरभंगा. शहर को दो भागों में बांटने वाली रेल लाइन पर बने फटकों पर पुल नहीं होने का खामियाजा केवल सड़क के यात्रियों को ही नहीं भुगतना पड़ता है, वरन कभी-कभी रेल यात्रियों को भी इस वजह से समस्या झेलनी पड़ती है. वाहनों के कारण रेल फाटक समय से बंद नहीं हो पाने से आए दिन ट्रेनों को गेट बंद होने का इंतजार करना पड़ता है. स्वाभाविक रूप से इससे गाड़ियां विलंब हो जाती हैं, रेल लाइन पर परिचालन भी प्रभावित होता है. मंगलवार की सुबह ट्रेनों की आवागमन के कारण दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशनों के बीच रेल गुमटियां बंद थी. वाहनों का दवाब इतना था कि बार-बार हुटर बजाने बावजूद अललपट्टी गुमटी पर तैनात गेट मैन उसे बंद नहीं कर पा रहा था. इस बीच अमृतसर से दरभंगा आ रही जननायक एक्सप्रेस गुमटी के समीप तक पहुंच गई. फाटक खुला होने की वजह से सिग्नल पर आकर ट्रेन को रोक देना पड़ा. यहां पुलिस की भी तैनाती नहीं रहती है, इस कारण वक्त ज्यादा लगा. किसी तरह वाहन चालकों को समझा-बुझाकर फाटक बंद किया गया. तब जाकर गाड़ी आगे बढी. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और न ही इसी गुमटी पर इस तरह की समस्या होती है. आए दिन जगह-जगह यह परेशानी सामने आती रहती है. कुछ दिन पहले ही नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रोक देना पड़ा था.
संबंधित खबर
और खबरें