Darbhanga News: दरभंगा. एक सप्ताह पहले तक जिस बारिश के लिए आम से लेकर खास तक आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे थे, वह महज दो दिनों में ही परेशानी का सवब बन गयी है. पूरा शहर पानी में तैरता नजर आने लगा है. मुख्य सड़क तक पर बारिश का पानी दो से तीन फुट तक जमा हो गया है. गलियों की स्थिति और भी बदतर हो गयी है. लक्ष्मीसागर जैसे निचले इलो की स्थिति नारकीय हो गयी है. दर्जनों घर व दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं हजारों घरों की दहलीज तक पानी जमा है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कुलमिलाकर शहर में बाढ़ सा नजारा बन गया है. उल्लेखनीय है कि शनिवार से ही थम-थमकर बारिश हो रही है. रविवार को को भी जोरदार बारिस हुई. सोमवार की सुबह भी झमाझम बारिश होने से पानी कई घरों में घुस गया है. इससे लोगों का वक्त गुजरना मुश्किल हो गया है. पानी से घर भरे होने व जगह के अभाव में कुछ लोग बाहर रखे ठेला व अन्यत्र सामान रख सुरक्षित करने के प्रयास में भटकते रहे. महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें