Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: जयंतीपुर बीआरसी में दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए 137 बच्चों का पंजीयन

Darbhanga News: जयंतीपुर बीआरसी में दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए 137 बच्चों का पंजीयन

0
Darbhanga News: जयंतीपुर बीआरसी में दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए 137 बच्चों का पंजीयन

Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र जयंतीपुर में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण के लिए शिविर लगायी गयी. इसमें मेडिकल टीम ने 137 बच्चों का पंजीकरण किया. इसमें कुछ बच्चों का प्रथम दृष्टया दिव्यांग प्रमाणीकरण ऑन द स्पॉट कर दिया गया. वहीं अधिकांश बच्चों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. टीम में अस्थि रोग, इएनटी, मनोचिकित्सक सहित श्रवण शक्ति की जांच के उपकरण के सहारे चिकित्सकों ने जांच की. जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि किशोर न्यायालय अनुश्रवण समिति, उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रखंड स्तरीय मेडिकल कैंप लगाया गया है. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी भारती, डॉ वसीम अहमद, डॉ अमित कुमार, डॉ सुदीप डेनियल मिंज, डॉ नीरज कुमार, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, एएलपी मुस्ताक अहमद, मिथिलेश कुमार, पीएलवी उषा कुमारी, रीना देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version