रामगढ़. गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में इको क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनूठी पहल की है. लाइफ मिशन के तहत विद्यालय परिसर में लगे पेड़ों पर छात्राओं ने क्यूआर कोड लगाया. इससे पेड़ों की प्रजाति, उनके वनस्पति नाम, उपयोग व पर्यावरण से जुड़ी जानकारी मिलेगी. अभियान की पहल कक्षा छह से आठ तक के इको क्लब के विद्यार्थियों ने की. सभी ने पेड़ों की पहचान, क्यूआर कोड डिजाइन, कोडिंग व टैगिंग में सक्रिय भागीदारी निभायी. विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह ने छात्रों के प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी पूनम वर्मा व शिवानी शर्मा ने किया. मौके पर मुस्कान कुमारी, शैली कुमारी, अजीत सिंह, अनन्या लोहानी, जोरावर सिंह, शुभांगी कुमारी, फतेह सिंह, परमदीप सिंह कालरा, मनमोहन सिंह लांबा, हरपाल सिंह अरोड़ा, कुलजीत सिंह कालरा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें