Darbhanga News: दरभंगा. काला मोतियाबिंद (ग्लूकोमा) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रविवार को डीएमसीएच में ग्लूकोमा सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्लूकोमा की आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर चर्चा की गयी. इससे जूनियर चिकित्सक लाभान्वित हुए. कार्यक्रम में भाग लेने दूर-दूर से आये नेत्र रोग विशेषज्ञों ने लोक हित में आयोजन को सराहा. वक्ताओं ने कहा कि ग्लूकोमा बीमारी आंखों की ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंचाती है. समय पर इलाज न होने पर स्थायी अंधापन का कारण बन सकती है. चिकित्सकों ने बताया कि लोगों को काला मोतियाबिंद के लक्षण, कारण उपचार के बारे में शिक्षित करना जरूरी है. इसके पूर्व ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का उद्घाटन डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ आसिफ शहनवाज व आगंतुक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया.
संबंधित खबर
और खबरें