Darbhanga News: बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों का विधिवत ठहराव आरंभ, सांसद व विधायक ने डीआरएम के साथ दिखायी झंडी

Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिला खासकर दरभंगा के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हैं.

By PRABHAT KUMAR | August 3, 2025 10:27 PM
an image

Darbhanga News: बेनीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिला खासकर दरभंगा के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हैं. यह बात सांसद गोपालजी ठाकुर ने रविवार को सकरी-हरनगर रेलखंड के बैगनी में हॉल्ट के लोकार्पण के बाद कही. उन्होंने कहा कि रेलवे कनेक्टिविटी तथा रेलवे के क्षेत्र में जितने विकासात्मक कार्य किये गये हैं, वह इस बात को साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा मिथिला क्षेत्र को रेलवे का हब बनाने की दिशा में महती पहल शुरू कर दी गयी है. सकरी-हरनगर रेलखंड पर बहुप्रतीक्षित बैगनी हॉल्ट का आज से अस्तित्व में आना तथा यहां ट्रेनों का ठहराव शुरू होना इसका ज्वलंत उदाहरण है. मौके पर सांसद ठाकुर ने स्थानीय विधायक डॉ विनय कुमार चौधरी, डीआरएम विनय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ झंडी दिखाकर बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों का विधिवत ठहराव शुरू किया. इस दौरान हॉल्ट लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय मुखिया चंदन झा के नेतृत्व में स्थानीय महिला-पुरुषों द्वारा बुल्डोजर से पुष्प वर्षा कर सांसद ठाकुर का स्वागत किया गया. मखाना के माला, पाग व अंगवस्त्र से उनका अभिनंदन किया गया. स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के लिए अपने प्रयासों तथा पहल को रेखांकित किया. कहा कि आज का दिन बेनीपुर विधानसभा के साथ-साथ दरभंगा लोकसभा व जिला के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि भरा है. बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा कर केंद्र की मोदी सरकार ने इस क्षेत्र के लिए रेलवे कनेक्टिविटी की एक लंबी लकीर खींची है. सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में की जा रही विकासात्मक पहल की जमकर सराहना की. कहा कि दरभंगा में बिहार के दूसरा एम्स, देश स्तर पर राजस्व के मुद्दे पर अव्वल प्रदर्शन करने वाली दरभंगा एयरपोर्ट, सौ करोड़ की सहायता से मिथिला विश्वविद्यालय को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा, मखाना बोर्ड, बाढ़ से बचाव के लिए साढ़े ग्यारह हजार रुपए की सहायता जैसे अनेकों उपलब्धियां हुई है. कहा कि दरभंगा में विकास की गंगा बह रही है. वहीं विधायक प्रो.चौधरी ने बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद गोपालजी ठाकुर के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान, महामंत्री संजय कुमार सिंह पप्पू, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निभा देवी, श्रवण चौधरी, भाजपा नेता प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया कमल नारायण झा, पंकज कुमार झा, रितेश चौधरी, नेता राम उदगार यादव, जगदंबा हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के सचिव रामधनी झा, प्रो. रमण कुमार, मकरमपुर के पूर्व मुखिया राजन कुमार झा आदि प्रमुख थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version