Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर चयन सूची जारी

Darbhanga News:लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची बुधवार को जारी कर दी गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 2, 2025 6:02 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची बुधवार को जारी कर दी गयी. इसके आधार पर आवंटित कॉलेजों नामांकन चार से 14 जुलाई तक होगा. नामांकित छात्रों का डैशबोर्ड अपडेशन 15 से 17 जुलाई तक किया जायेगा. 43 अंगीभूत एवं 39 संबद्ध यानी कुल 82 कॉलेजों में 37 विषयों में निर्धारित 312784 सीट पर नामांकन के लिये कुल 185227 यानी निर्धारित सीटों के विरुद्ध 59.21 प्रतिशत छात्रों ने आवेदन कर रखा है.

जंतु विज्ञान विषय में सबसे ज्यादा 19656 आवेदन

आठ विषयों में आवेदन शून्य

कुल 37 में से आठ विषय पर्सियन, स्टैटिसटिक्स, अरबी, भोजपुरी, नेपाली, पाली, बंगला एवं लाइब्रेरी साइंस में आवेदकों की संख्या शून्य है. जबकि सात विषय एचआरएम, गणित (कला), एलएसडब्ल्यू, एंथ्रोपोलॉजी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, नाटक एवं प्राकृत विषय में आवेदकों की संख्या 30 के भीतर है. मार्केटिंग एवं दर्शनशास्त्र में आवेदन की संख्या 330 से नीचे है.

17 विषयों के कुल 34225 सीट पर नामांकन के लिए मात्र 671 आवेदन

पिछले साल के मुकाबले करीब 10 हजार बढ़ी आवेदकों की संख्या

सत्र 2023-27 में दो लाख तथा सत्र 2024-28 में 1.75 लाख आवेदन मिला था. पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 10 हजार आवेदकों की संख्या बढ़ी है.

दूसरी चयन सूची का प्रकाशन 23 जुलाई को

विषय – सीटों की संख्या- प्राप्त आवेदन

जंतुविज्ञान – 11254- 19656

वनस्पति विज्ञान – 8965- 5134गणित – 10391- 4132

अर्थशास्त्र – 12040- 2698राजनीति विज्ञान – 23430- 12864

भूगोल – 18629-18738समाजशास्त्र – 17649- 862

अंग्रेजी – 13228- 4884मैथिली – 9560- 2703

दर्शनशास्त्र – 9960- 274एकाउंट एंड फिनांस – 23368- 7326

गणित (कला) – 3110- 29एलएसडब्ल्यू – 2005- 07

नाटक – 675- 01प्राकृत – 505- 01पर्सियन – 2135- 00

अरबी – 350- 00भोजपुरी – 225- 00

बंगला – 975- 00लाइब्रेरी साइंस – 225- 00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version