Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: विधानसभा चुनाव की धरातल पर तैयारी शुरू करें राजद कार्यकर्ता -मंगनी

Darbhanga News: विधानसभा चुनाव की धरातल पर तैयारी शुरू करें राजद कार्यकर्ता -मंगनी

0
Darbhanga News: विधानसभा चुनाव की धरातल पर तैयारी शुरू करें राजद कार्यकर्ता -मंगनी

Darbhanga News: केवटी. राजद के तत्वावधान में ननौरा में शुक्रवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव की अध्यक्षता में हुआ. संचालन केवटी व सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष क्रमश: रामदेव पासवान एवं वसी अहमद ने संयुक्त रूप से किया. इसमें बतौर मुख्य वक्ता पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता धरातल पर तैयारी शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन बिहार में काफी मजबूत है. आगामी चुनाव में भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. पिछड़ा-अतिपिछड़ा सरकार को साजिश के तहत पूरे कार्यकाल नहीं चलने दिया जाता है. कर्पूरी ठाकुर की सरकार 22 महीने चल सकी थी. गरीब, पिछड़ा, अतिपिछड़ा को कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण देकर सबल बनाया था. लालू प्रसाद ने शोषित, वंचितों, गरीब, पिछड़ा-अतिपिछड़ा को सामाजिक न्याय दिलाया. उस समय वोट हमारा-सरकार हमारा था, लेकिन अतिपिछड़ा गत चुनाव में भटक गये. इसीका परिणाम हुआ कि वोट हमारा राज दूसरे का हो गया. खासकर पिछड़ा-अतिपिछड़ा को सबक लेना चाहिए कि जो गलती की, उसे फिर से नहीं करेंगे. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर गरीब, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, अकलियत का राज लाना है. वहीं युवा राजद के रूपेश कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. समस्तीपुर के विधायक सह पार्टी के मुख्य सचेतक मो. अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पोलिंग एजेंट के कर्तव्य को बारिकी से समझाया. कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के बल पर चुनाव लड़ती है. खगड़िया के विधायक रामवृक्ष सदा ने बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर मजबूती से अपनी बातों को चौक-चौराहों पर रखने के लिए कहा. सामाजिक न्याय की सरकार बनने पर माय-बहिन सम्मान योजना लागू कर प्रत्येक महिला को 2500 रुपए मासिक दिया जाएगा. वहीं 500 रुपये में गैस सिलेंडर, पेंशन 1500 रुपए, बिजली 200 यूनिट फ्री में देने का संकल्प लिया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम को पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, डॉ फराज फातमी, जिला प्रवक्ता सुवंश यादव ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव शत्रुघ्न यादव उर्फ पन्ना यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version