Bokaro News : जनसमस्याओं को लेकर एसयूसीआइ ने किया आक्रोश प्रदर्शन

Bokaro News : उपायुक्त को सौंपा 19 सूत्री मांग पत्र, समस्याओं के जल्द समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 9, 2025 10:53 PM
feature

बोकारो, एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की बोकारो जिला कमेटी ने शुक्रवार को चास के धर्मशाला मोड़ से उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश प्रदर्शन किया. यहां वक्ताओं ने कहा कि देश इस समय गंभीर आर्थिक व सामाजिक संकट के दौर से गुजर रहा है. पूंजी की ताकत इतनी मजबूत हो चुकी है कि मजदूर वर्ग और आमजनता हर स्तर पर शोषण का शिकार हो रहे हैं.

उठाये गये प्रमुख मुद्दे

बेरोजगारी की भयावह स्थिति, आसमान छूती महंगाई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, महिलाओं की बढ़ती असुरक्षा, जंगलों की कटाई से पर्यावरण संकट, स्मार्ट प्री-पेड मीटर के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं का दोहन, किसानों की जमीन व खतियान से जुड़ी समस्याएं और बोकारो के विस्थापित गांवों को पंचायत दर्जा नहीं मिलना जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गये. प्रदर्शन के बाद पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा और विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की. एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द पहल नहीं की गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

प्रदर्शन में ये थे शामिल

प्रदर्शन में एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) पार्टी के जिला सचिव आरएस शर्मा, जिला कमेटी सदस्य मोहन चौधरी, गोपाल प्रसाद महतो, पुरुषोत्तम दुबे, एके चौधरी, झरिलाल महतो, हाबूलाल महतो, मनोज सिंह, गीता शर्मा, कुमुद महतो, संजय कालिंदी, अनंतलाल मरांडी, गुलाम मुस्तफा, मुस्लिम अंसारी, हबीब साईं, नूनिबाला उरांव, हरिपद महतो, मनोहर रजवार, रवि रजवार, भरत राय, राजू रजवार, ज्योतिलाल महतो, इंद्रजीत महतो, मारूति महतो, रामू महतो, हराधन महतो, प्रदीप कुमार यादव और रामलाल महतो सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version