दरभंगा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, खगड़िया के युवक की दर्दनाक मौत

Road Accident: दरभंगा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया है. इस घटना में खगड़िया के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | May 12, 2025 5:41 PM
an image

Road Accident: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इस घटना में खगड़िया के युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थानांतर्गत फुलतोड़ा निवासी देव नारायण मुखिया के पुत्र राजा मुखिया (35) के रूप में की गयी.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

घायलों में फुलतोड़ा निवासी बुच्चों मुखिया के पुत्र बलराम मुखिया एवं राम रतन मुखिया के पुत्र राजेंद्र मुखिया शामिल बताये गये हैं. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची तिलकेश्वर थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार एक बाइक से राजा मुखिया, बलराम मुखिया तथा राजेन्द्र मुखिया तिलकेश्वर की ओर जा रहे थे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज

इसी दौरान अर्थुआ गांव के निकट विपरीत दिशा कुशेश्वरस्थान की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें राजा मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष अंकित कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Also Read: छेका के दौरान BSF जवान को आया कॉल, रस्मे छोड़कर देश सेवा के लिए निकला औरंगाबाद का लाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version