Darbhanga : चार बच्चे की फरार मां ने प्रेमी संग की थाना में समर्पण

कथित अपहृता चार बच्चे की मां ने शुक्रवार को अपने प्रेमी संग थाना में समर्पण कर दी.

By DIGVIJAY SINGH | April 18, 2025 9:36 PM
an image

Darbhanga : मनीगाछी. नेहरा थाना में दर्ज एक प्राथमिकी से संबंधित कथित अपहृता चार बच्चे की मां ने शुक्रवार को अपने प्रेमी संग थाना में समर्पण कर दी. जगदीशपुर गांव निवासी भूषण यादव ने 14 अप्रैल को पत्नी चन्दर उर्फ चंदा देवी के अपहरण की आशंका जताते हुए आवेदन थानाध्यक्ष को दिया था. आवेदन में नेहरा गांव निवासी राम अवतार यादव के पुत्र मदन यादव सहित परिवार के अन्य लोगों को आरोपित किया था. आवेदन में कहा था कि चैती दुर्गा पूजा में 06 अप्रैल को पत्नी खोइंछा भरने गई थी, जहां से लापता हो गई. आशंका जतायी कि पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर मदन यादव अपहरण कर लिया है. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए कथित अपहृता चार बच्चे की मां एक अबोध बच्चे व प्रेमी मदन यादव के साथ शुक्रवार को नेहरा थाने में समर्पण कर दी. पत्नी ने थाना में मदन की कर दी पिटाई जानकारी मिलते ही भूषण यादव कई लोगों के साथ थाने पहुंचकर पत्नी को मनाने व घर चलने का आग्रह करने लगा, लेकिन वह नहीं मानी. इसी दौरान मदन यादव की पत्नी आरती देवी भी थाने पर अपने पांच साल के बच्चे के साथ पहुंच गई. पति मदन यादव को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दी. पति की प्रेमिका चंदा देवी के झगड़ने लगी. इससे थोड़ी देर के लिए थाना परिसर का माहौल अजीब सा हो गया. पुलिस पदाधिकारियों ने प्रेमी युगल के अलावे अन्य लोगों को शांत कराया. मदन ने कहा, पत्नी एवं प्रेमिका को रखूंगा साथ मदन यादव की पत्नी आरती देवी ने बताया कि वर्ष 2018 में शादी हुई थी. एक पांच साल का लड़का भी है. पति की करतूत से शर्मिंदा हूं. चाहती हूं कि उस औरत को छोड़कर पति मेरे साथ रहे. वहीं मदन यादव की प्रेमिका चंदा देवी ने कहा कि चार साल से मदन से प्रेम कर रहे हैं. तीन बच्चे को अपने पति के पास छोड़कर एक बच्चे के साथ प्रेमी संग भागी थी. इसी के साथ रहूंगी. जबकि मदन यादव का कहना है कि हम पत्नी एवं प्रेमिका दोनों को साथ रखेंगे. थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि चंदा देवी को शनिवार को न्यायालय में उपस्थापित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version