Darbhanga News: दरभंगा. विभाग की प्राथमिकता है कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे. पूरी तरह क्राइम कंट्रोल रहे. जिस तरह यहां सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व- त्योहार मनाया जाता है, उसी तरह आगे भी होता रहेगा, इसका पूरा विश्वास है. आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है. यह बातें सोमवार को सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार ने योगदान के बाद कही. उन्होंने कहा कि पुलिसिंग बेहतर तरीके से दिखेगी. कहीं किसी को कोई कठिनाई हो तो थानाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं. विशेष परेशानी हो तो डायल 112 को कॉल कर सूचना देकर सहायता ले सकते हैं. शराब तस्करों पर विशेष नजर रहेगी. समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोग, परहेज कर लें, अन्यथा कारवाई के लिये तैयार रहें.
संबंधित खबर
और खबरें