Darbhanga News: दरभंगा. नगर क्षेत्र में प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई. शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन बालक एवं बालिका वर्ग में साइकिलिंग एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में प्लस टू राज हाइस्कूल का छात्र पृथ्वीराज एवं बालिका वर्ग में प्लस टू एमएआरएम हाइस्कूल की छात्रा प्रियंका कुमारी ने बाजी मारी. जबकि इसी प्रतियोगिता के अंडर 16 बालक वर्ग में प्लस टू राज हाइस्कूल का नीतीश कुमार एवं बालिका वर्ग में प्लस टू राजेंद्र कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनी. फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 14 में मध्य विद्यालय बीरा की टीम विजेता रही. रनर प्लस टू मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय बना. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, नगर बीइओ करुणा कश्यप एवं बीइपी के संभाग प्रभारी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी अधिकारियों ने प्रतियोगिता को लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. निर्णायक मंडली में मुकेश कुमार सिंह, सोनी कुमारी, राजेश्वर शर्मा, मुमताज अहमद शामिल थे. डीइओ केएन सदा एवं जिला खेल पदाधिकारी ने बच्चों से परिचय लिया. चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छह जुलाई को एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी. नगर क्षेत्र के 10 सीआरसी से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र इसमें शामिल होंगे. प्रतियोगिता के आयोजन में विभिन्न खेल संयोजक, लेखापाल राजकुमार महासेठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें