Darbhanga : संजय कुमार झा ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की बैठक में लिया भाग

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने सदस्य के तौर पर भाग लिया.

By DIGVIJAY SINGH | April 18, 2025 9:24 PM
an image

Darbhanga : दरभंगा. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की 27वीं बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने सदस्य के तौर पर भाग लिया. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह एनसीटीए के चेयरमैन भूपेंद्र यादव ने की. बैठक में देश के सभी 58 टाइगर रिजर्व की वर्तमान स्थिति, जरूरतों और वन्य जीव संरक्षण के साथ-साथ इसके आसपास रहने वाले जनजातीय समाज के अधिकारों की रक्षा की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान पहली बार देश में बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र में पाये जाने वाले हिरण प्रजाति के जानवरों (हिरण, चीतल, सांभर, नीलगाय, गौर, चिंकारा आदि) की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की गई. कहा गया कि बाघ सुरक्षित हैं, तो जंगल सुरक्षित है. बाघों का संरक्षण केवल एक वन्यजीव की रक्षा नहीं, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हम सबकी साझा जिम्मेदारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version