Darbhanga News: दरभंगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च माह में जारी समर शेड्यूल का अनुपालन नहीं हो रहा है. इसके तहत दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही होनी थी, लेकिन औसतन 12 से 14 विमानों का ही परिचालन हो रहा है. विमानन कंपनियां स्लॉट लेने के बाद भी विमानों के परिचालन में लापरवाही बरत रही है. बुधवार को स्पाइजेट की दरभंगा- दिल्ली के बीच केवल दो विमानों की सर्विस दी गयी. अन्य रूटों पर विमान सेवा ठप रही. स्लॉट के मुताबिक कंपनी को रोजाना आठ प्लेन का परिचालन करना है. इसमें दिल्ली के लिये चार एवं मुंबई व बेंगलुरु के लिये चार विमान की सर्विस है.
संबंधित खबर
और खबरें