दरभंगा. अमूमन एक अप्रैल से स्कूलों का संचालन प्रातःकालीन होता रहा है. विगत दो-चार दिनों से मौसम के गर्म होने के कारण कयास लगाया जा रहा था, कि इस वर्ष भी पहली अप्रैल से स्कूलों का संचालन प्रातःकालीन शुरू हो सकता है. शनिवार को स्कूलों में बच्चों ने स्कूल टाइम को लेकर शिक्षकों से जिज्ञासा प्रकट की. स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण उन्हें इंतजार करने को कहा गया. स्कूलों में बच्चे स्पष्ट नहीं हो पाए कि एक अप्रैल मंगलवार से उन्हें स्कूल प्रातःकाल आना है अथवा पूर्ववत. 30 मार्च को रविवार एवं 31 मार्च को ईद का अवकाश था. इस बीच शिक्षकों के बीच विद्यालय संचालन के समय को लेकर चर्चा होती रही. जानकारों की मानें तो विद्यालयों के प्रातःकालीन संचालन को लेकर निदेशालय स्तर से पत्र जारी होना है. सोमवार देर शाम तक इस तरह का पत्र जारी नहीं हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें