Darbhanga News: बेनीपुर. अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर एसडीपीओ ने महिला थानाध्यक्ष, अलीनगर थानाध्यक्ष व अनुसंधानक के साथ मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. एसडीपीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से बात करते हुए बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग की मां ने गत 21 जुलाई को महिला थाना में पुत्री के साथ गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में महिला थाना में दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान जो तथ्य सामने आये हैं, इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि नाबालिग 13 जुलाई को आरोपित लड़का के घर पर थी. वह अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं थी. सामाजिक पहल पर उसे उसी दिन परिजन को सौंप दिया गया. जांच के क्रम में यह स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया है कि दोनों के बीच पूर्व से प्रेम-संबंध था. हालांकि लड़की के नाबालिग होने के कारण चिकित्सीय जांच व अन्य साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं. विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है. इस दौरान महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी, अलीनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, अनुसंधानक कुमारी मधुबाला आदि मौजद थी.
संबंधित खबर
और खबरें