Darbhanga News: तय डेडलाइन के बाद नाला उड़ाही का फस्ट राउंड पूरा, दूसरे राउंड का काम शुरू
Darbhanga News: मौसम का मिजाज बदल गया है. धूप-छांव के बीच पुरवैया के साथ रुक-रुककर बारिश भी हो रही है.
By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 10:53 PM
Darbhanga News: दरभंगा. मौसम का मिजाज बदल गया है. धूप-छांव के बीच पुरवैया के साथ रुक-रुककर बारिश भी हो रही है. मानसून के आने से पूर्व नाला उड़ाही के लिए तय डेडलाइन समाप्त हो जाने के बाद नाला उड़ाही के फस्ट राउंड का काम अब जाकर पूरा किया गया है. इसके साथ ही दूसरे राउंड का काम शुरू कर दिया गया है. जोन तीन में तीसरे चरण की नाला सफाई की बात कही जा रही है. बारिश शुरू हो जाने व अभी तक नालों की मुकम्मल सफाई नहीं हो पाने की वजह से जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को जूझने के आसार दिख रहे हैं. हालांकि इसमें शहर के विभिन्न भागों में बुडको व पथ निर्माण विभाग द्वारा अर्द्धनिर्मित सड़क और नाला निर्माण भी बड़ा कारण कहा जा रहा है.
नाला उड़ाही की स्थिति
जोन एक के प्रभारी गौतम राम ने बताया कि प्रथम फेज का उड़ाही करने के बाद दूसरे फेज का काम शुरू कर दिया गया है. 15-20 दिनों में काम समाप्त कर लिया जाएगा. बुडको द्वारा जगह-जगह नाला बंद कर दिए जाने से वार्ड एक, दो, चार एवं पांच में जलजमाव समस्या होने तथा आरओबी निर्माण कंपनी द्वारा बेला गुमटी के निकट आउटलेट बंद कर दिए जाने के सवाल पर जोन प्रभारी ने आवश्यकता पड़ने पर पंप सेट लगवाने की बात कही. जोन दो के प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि प्रथम चरण का काम एक-दो दिनों में संपन्न होते ही दूसरे राउंड का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. जोन तीन के प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि नाला उड़ाही का तीसरा राउंड चल रहा है. एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा. वार्ड 47 के हाउसिंग बोर्ड आउटलेट के बावत प्रथम चरण का कार्य चलने की बात कही है. एकमी नाला के बारे में कहा कि एक बार गैंग से सफाई कराया गया है. दूसरी बार शुरू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.