Darbhanga News: मसानखोन चौक पर नाश्ते की दुकान में लगी आग से सात दुकानें राख

Darbhanga News:मसानखोन चौक पर एसएच-56 के किनारे शनिवार की शाम आग लग गयी. इसमें सात दुकान व उसमें रखे सभी सामान व नकदी जलकर राख हो गये.

By PRABHAT KUMAR | June 28, 2025 9:56 PM
feature

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. मसानखोन चौक पर एसएच-56 के किनारे शनिवार की शाम आग लग गयी. इसमें सात दुकान व उसमें रखे सभी सामान व नकदी जलकर राख हो गये. इस घटना में पांच लाख से अधिक की क्षति बतायी गयी है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. जानकारी के अनुसार सचिन कुमार साह की चाय-नाश्ते की दुकान में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. जबतक दुकानदार कुछ समझ पाते, एक-एक कर दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर के ब्लास्ट कर जाने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अगल-बगल के दुकानदार सत्य नारायण ठाकुर, रमेश शर्मा, सुभाष यादव, मुकेश कुमार महतो तथा अमरजीत साह की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गयी, लेकिन तब तक सभी दुकान समेत उसमें रखे नकदी व सभी सामान जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि मसानखोन निवासी रामप्रकाश यादव के घर किराए पर लेकर सभी छोटा-मोटा कारोबार कर अपना जीवन-यापन कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही सीओ राकेश सिंह यादव, सीआइ दीपू कुमार व राजस्व कर्मचारी लखविन्द्र राम घटना स्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन कर कार्यालय में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. सीओ ने अग्निपीड़ितों को नियमानुसार सरकारी सहायता देने का अश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version