Darbhanga: 21 साल की छोटी उमर में शिवोत्तम ने हासिल की बड़ी सफलता

पटोरी गांव निवासी 21 वर्षीय शिवोत्तम कुमार ने छोटी उमर में बड़ी सफलता हासिल की है.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 6:09 PM
an image

हनुमाननगर. पटोरी गांव निवासी 21 वर्षीय शिवोत्तम कुमार ने छोटी उमर में बड़ी सफलता हासिल की है. विश्व की प्रसिद्ध आइटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जूनियर डाटा साइंटिस्ट पद पर 55 लाख के पैकेज पर उसे चयनित किया है. आइआइटी मद्रास के बीएस इन डाटा साइंस एंड एप्लीकेशन के चार वर्षीय ऑनलाइन कोर्स में अंतिम वर्ष के छात्र शिवोत्तम का चयन कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से हुआ है. शिवोत्तम ने 10वीं तक की पढ़ाई जीसस एंड मेरी एकेडमी, दरभंगा से की थी. मधुबनी के जितवारपुर प्लस टू उवि से इंटर की परीक्षा पास की. पटाेरी पंचायत के पूर्व मुखिया राम एकबाल चौधरी के पौत्र तथा रंजीत रंजन कुमार एवं रश्मि देवी के द्वितीय पुत्र शिवोत्तम की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है. उसकी सफलता पर 75 वर्षीया दादी चंद्रकांति देवी, 78 वर्षीय दादा राम एकबाल चौधरी, मां रश्मि देवी व पिता रंजीत रंजन कुमार समेत चाचा रणविजय शांडिल्य, चाची निभा कुमारी, बड़े भाई नरोत्तम कुमार, छोटे भाई तरुण विजय व बहन एकता शांडिल्य खुशी से फूले नहीं समा रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version