Darbnahga News: केवटी. पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन के लिए मुखिया पद के छह तथा पंच पद के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. बीपीआरओ सह एआरओ जय प्रकाश मंडल ने बताया कि मुखिया पद पर कोठिया से परवीना खातून, उजहत परवीन, मधु कुमार, इसी पद के लिए माधोपट्टी से भरत कुमार दास तथा लदारी से संजू देवी, श्वेता ठाकुर ने नामांकन कराया है. वहीं पंच पद के लिए सरजापुर के वार्ड 10 से मो. ज़ुबैर ने नामांकन दर्ज किया. मालूम हो कि 20 जून को नामांकन की अंतिम तिथि है. संभावना है कि अंतिम दिन उम्मीदवारों की भीड़ बढ़ सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें