दरभंगा. शिक्षा विभाग ने विशेष कोटि के शिक्षक- शिक्षिकाओं का स्थानांतरण कर दिया है. शिक्षक- शिक्षिकाओं को उनके नए स्कूल की जानकारी मिलने लगी है या मिल चुकी है. संबंधित शिक्षक- शिक्षिका नए स्कूल आवंटन से संबंधित पत्र खुद लॉगिन कर मोबाइल से प्राप्त कर रही है. मिले स्कूल की जानकारी हासिल कर रही है. स्थानांतरण से प्रभावित कई शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बताया कि वे लोग जिस उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर स्थानांतरण चाहते थे, उसकी पूर्ति नहीं हो सकी है. हनुमाननगर प्रखंड के एक शिक्षक अपनी पत्नी के पदस्थापन के निकट पदस्थापन के लिए आवेदन किये थे. उनको वर्तमान विद्यालय से काफी दूरे स्थानांतरित कर दिया गया है. बताया कि उनकी परेशानी और बढ़ गई है. विशेष रूप से कुछ महिला शिक्षिका नए पदस्थापन से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आ रही. मधुबनी जिले के खजौली में पदस्थापित एक शिक्षिका ने बताया कि वह दरभंगा नगर के लिये विकल्प दी थी. लेकिन, सदर में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं कुशेश्वरस्थान में पदस्थापित पटना की शिक्षिका ने पति की नौकरी के आधार पर शहर के लिये विकल्प दी थी. उन्हें सारा मोहनपुर में पदस्थापना मिला है. बतायी कि वे नये जगह से संतुष्ठ हैं.
संबंधित खबर
और खबरें