Darbhanga News: मंदिर, स्कूल व हॉस्पिटल को छोड़ अन्य सभी जगहों से हटेगा स्पीड ब्रेकर

Darbhanga News:सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | July 26, 2025 10:26 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. सांसद ने कहा कि सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना काफी बढ़ रही है. सड़क के किनारे काफी दिनों से खड़े वाहनों को हटाने का सुझाव दिया. पथ निर्माण विभाग के अभियंता से कहा कि शहर की सभी सड़कों के किनारे उजली पट्टी लगावें तथा डिवाइडर को दुरुस्त करें. सड़क के दोनों ओर कैट्स लगावें. कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक वाहन चेकिंग में तेजी लाएं. कहा कि सभी एनएच, एसएच, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर निगम सहित सभी सड़कों में दुर्घटना होने वाले जगह को चिन्हित कर वहां प्रतीक चिन्ह लगायी जाये. मंदिर, स्कूल, हॉस्पिटल को छोड़ अन्य सभी जगहों से स्पीड ब्रेकर को तत्काल हटायें.

सड़क दुर्घटना कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं अधिकारी- डीएम

जिले में 14 ब्लेक स्पॉट चिन्हित- डीटीओ

डीटीओ विवेक चंद्र पटेल ने बताया कि जिले में 14 ब्लेक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं. हिट एंड रन से संबंधित कुल 382 मामलों में से 187 में मुआवजा भुगतान के लिये जीआइसी को भेजा गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिना हेलमेट पहने कुल 264 लोगों पर 02 लाख 64 हजार रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है.

सड़क दुर्घटना रोकने को उठाये जायेंगे आवश्यक कदम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version