Darbhanga News: दरभंगा. सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. सांसद ने कहा कि सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना काफी बढ़ रही है. सड़क के किनारे काफी दिनों से खड़े वाहनों को हटाने का सुझाव दिया. पथ निर्माण विभाग के अभियंता से कहा कि शहर की सभी सड़कों के किनारे उजली पट्टी लगावें तथा डिवाइडर को दुरुस्त करें. सड़क के दोनों ओर कैट्स लगावें. कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक वाहन चेकिंग में तेजी लाएं. कहा कि सभी एनएच, एसएच, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर निगम सहित सभी सड़कों में दुर्घटना होने वाले जगह को चिन्हित कर वहां प्रतीक चिन्ह लगायी जाये. मंदिर, स्कूल, हॉस्पिटल को छोड़ अन्य सभी जगहों से स्पीड ब्रेकर को तत्काल हटायें.
संबंधित खबर
और खबरें