Darbhanga :सात घंटे विलंब से मुंबई के लिये उड़ा स्पाइसजेट का विमान, पैसेंजर व स्टॉफ के बीच नोंकझोंक

रभंगा हवाई अड्डा से विमानों के परिचालन में विलंब को लेकर यात्री परेशान हो रहे हैं.

By DIGVIJAY SINGH | May 21, 2025 7:13 PM
feature

Darbhanga : दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों के परिचालन में विलंब को लेकर यात्री परेशान हो रहे हैं. बुधवार को मुंबई रूट पर स्पाइस जेट का जहाज सात घंटे लेट से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बताया जाता है कि नाराज पैसेंजरों की स्टॉफ के साथ नोंकझोंक भी हुई. विमान रद्द होने की आशंका से पैसेंजर परेशान थे. हालांकि देर से ही सही फ्लाइट के परिचालन से यात्रियों को राहत मिली. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 116 को निर्धारित समय के अनुसार सुबह 09.30 बजे यहां से टेक ऑफ करना है. लेकिन, आज फ्लाइट सात घंटे बाद शाम 04.37 बजे यात्रियों को लेकर यहां से रवाना हुआ. बताया गया कि मुंबई से विमान एसजी 115 सुबह नौ बजे के स्थान पर दोपहर 03.48 बजे यहां पहुंचा था. इस कारण ही यह स्थिति बनी. कुल 16 प्लेनों का हुआ आना- जाना दरभंगा एयरपोर्ट से आज कुल 16 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली रूट पर तीन- तीन यानी छह प्लेन उड़े. मुंबई रूट पर दो- दो यानी चार फ्लाइट की सर्विस दी गयी. बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद रूट पर दो- दो यानी आधे दर्जन विमानों का आना- जाना हुआ. विदित हो कि दरभंगा से पांच रूटों पर सीधी विमान सेवा है. मंगलवार को 14 विमानों में 2098 लोगों ने यात्रा की थी. इस आंकड़ा के हिसाब से एक विमान में औसतन 149 लोग सवार थे. पैसेंजरों का बुकिंग प्रतिशत 80 से अधिक रहा. जानकारी के अनुसार एक जहाज में करीब 180 सीट होते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version