Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से एक बार फिर गुरुवार को स्पाइसजेट की विमान सेवा पूरी तरह ठप रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इससे पहले सोमवार को भी कंपनी की ओर से एक भी फ्लाइट का परिचालन नहीं किया जा सका था. मामले को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हेड क्वार्टर को सूचित किये जाने की बात कही गयी है. उधर, कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशनल इश्यू के कारण ऐसा हो रहा है. विमान सेवा को लेकर पूर्व में ही यात्रियों को सूचित कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक स्पाइसजेट को रोजाना आठ जहाज का सर्विस देना है. इसमें दिल्ली के लिये चार, मुंबई व बेंगलुरु के लिये दो- दो यानी चार प्लेन शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें