Darbhanga News: दरभंगा. पटोरी हत्याकांड मामलेे को लेकर पटना उच्च न्यायालय में दायर क्रिमिनल मिसलेनियस नंबर 43259/2025 में न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी को तलब किया है. उच्च न्यायालय ने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा है कि 30 वर्ष में कैसे मात्र छह अभियोजन साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं. न्यायालय ने कहा है कि मामले में छह माह के अंदर कैसे बांकी अभियोजन साक्ष्य प्रस्तुत किया जाय, इसका प्रस्ताव लेकर आयें. पटना उच्च न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 17 जुलाई 2025 निर्धारित की है. विदित हो कि हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी गांव निवासी राम कृपाल चौधरी की आठ अगस्त 1994 को हत्या कर देने का अधिवक्ता कौशर इमाम हाशमी व अम्बर इमाम हाशमी सहित अन्य लोगों पर आरोप है. 31 वर्ष पुराने इस हत्याकांड को लेकर दर्ज विशनपुर थाना कांड संख्या- 58/1994 से उत्पन्न सत्र वाद संख्या 326/1999 में दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में सुनवाई हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें