दरभंगा के नवोदय स्कूल में छात्र का शव बरामद, परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए की CBI जांच की मांग

Bihar News: दरभंगा के नवोदय विद्यालय में 13 वर्षीय छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. हॉस्टल के कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला. परिजनों ने प्रिंसिपल और क्लासमेट्स पर रैगिंग और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है.

By Anshuman Parashar | July 8, 2025 9:48 PM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के पचाड़ी गांव से चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एक 13 साल के बच्चे का शव पंखे से लटका मिला है. बच्चे के परिजनों ने हेडमास्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और कहा है की क्लास के अन्य बच्चे उसकी रैगिंग करते थे.

बच्चे का नाम जतिन गौतम है जिसके पिता संतोष कुमार साहू भाजपा के महामंत्री हैं और उसकी मां रूबी कुमारी केवटी मुख्यालय पंचायत की मुखिया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया और इलाके में सनसनी फैल गई. पिता संतोष कुमार ने क्लास टीचर, प्रिंसिपल और दूसरे बच्चों को इस घटना का जिम्मेदार बताया.

दूसरे बच्चे करते थे रैगिंग

उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि मेरा बच्चा पढ़ने के साथ-साथ खेल में भी तेज था. मेरे बच्चे की कौशलता से जलने के कारण क्लास के दूसरे बच्चे उसकी रैगिंग करते थे. आगे उन्होंने बताय कि स्कूल के कर्मचारी और क्लास के बच्चे सभी फरार है, प्रिंसिपल भी यहां मौजूद नहीं है. मृतक के परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर प्रिंसिपल इस मामले से जुड़े नहीं है तो वो फरार क्यों है?

परिजनों ने बताया कि उनका घर स्कूल से 3 किलोमीटर की दूरी पर है और मात्र 5 दिन पहले वो बच्चे को स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर आए थे. पिता संतोष कुमार ने कहा कि वह इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा कर ही रहेंगे कि आखिर हफ्ते भर में हुआ क्या?

मां से हुई थी कॉल पर आखिरी बार बात

मां रूबी कुमारी ने बताया कि घटना कि पिछली रात उसकी बात उसके बेटे से हुई थी. कॉल पर बेटे ने बताया था कि उसे चोट लग गई है, और दवा से चोट ठीक नहीं हो रही है, जसिके जवाब में उसकी मां ने आश्वासन देते हुए कहा था कि पूरी दवा खत्म होते ही चोट ठीक हो जाएगी. इसके साथ ही बेटे ने कॉल पर ये भी बताया था कि क्लास के बच्चे उसे परेशान और टॉर्चर करते है. परिजनों का मानना है कि उनके बेटे के खिलाफ ये एक साजिश है और परिजन जल्द से जल्द जांच की मांग कर रहें है.

पुलिस जुट गई है जांच में

घटना की जानकारी मिलते ही रैयाम थाना और केवटी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सिटी SP अशोक कुमार चौधरी, एसडीएम विकास कुमार, SDPO सदर-2 कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन, कमतौल इंस्पेक्टर भी स्कूल पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

स्थानीय विधायक पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा भी मौंके पर पहुंचे. उन्होंने बताया बताया की बच्चे का शव दूसरे बच्चे के बेड के पास मिला है जोकि संदिग्ध है, ये हत्या का मामला लग रहा है और इसकी CBI जांच जरूर होनी चाहिए. उन्होंने स्कूल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा, “यहां की सुविधा ठीक नहीं पाई गई है. प्रिंसिपल ने ध्यान नहीं दिया है. CBI जांच के लिए मैं खुद लेटर लिखूंगा लड़के यहां रैगिंग भी करते थे. इसकी शिकायत की गई थी. प्रिंसिपल ने पहले इसको लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की.

Also Read: Island In Bihar: बिहार के इस आइलैंड को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गंगा के बीच तीन पहाड़ियों का दिलकश है नजारा

मृणाल कुमार की रिपोर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version